HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज:—कंट्री रेस में द एपेक्स स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के विद्यार्थियों का शानदार...

सितारगंज:—कंट्री रेस में द एपेक्स स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

सितारगंज। राजकीय महाविद्यालय की तरफ से आयोजित कंट्री रेस में नगर के द एपेक्स स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल की आराध्या गहतोड़ी, जैनुअल ने प्रथम, वेदांश और शिवांगी ने द्वितीय तथा अली रजा व वर्तिका यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओपन रेस मे ऐशनी बोरा, परलीन कौर ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल की शिक्षिका भारती चंद ने भी स्पर्धा में भाग लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। शहर के विभिन्न स्कूलों में आयोजित दौड़ प्रतियोगिताओं में द एपेक्स स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों ने अद्वितीय प्रदर्शन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इन होनहार छात्रों ने सभी प्रतियोगिताओं में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल कर यह सिद्ध कर दिया है कि द एपेक्स स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की प्रतिभा और परिश्रम बेजोड़ हैं। विजेताओं ने न केवल अपनी पहचान बनाई, बल्कि अपने स्कूल का गौरव भी बढ़ाया। उनकी इस शानदार सफलता पर विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: