सितारगंज। अपराधों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने संदिग्धावस्था में घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत सिडकुल चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम पूर्वी उकरौली वन निगम के सरकारी कांटे के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे अजय सिंह पुत्र सुग्रीव सिंह निवासी ग्राम कैलाशपुरी, सितारगंज को 315 बोर के अवैध तमंचे व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धारा 25 (1-ख) क आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं। उसके खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी व सितारगंज में पूर्व में भी मुकदमे दर्ज है। उसे पकड़ने वालों में प्रभारी चौकी सिडकुल चंदन सिंह बिष्ट, कांस्टेबल कपिल कुमार, कमलनाथ गोस्वामी शामिल थे।
सितारगंज:—संदिग्धावस्था में घूम रहा युवक गिरफ्तार, तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद
RELATED ARTICLES