HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज:—ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होंगे सिलाई केंद्र, महिलाएं होंगी सशक्त व आत्मनिर्भर:मित्तल

सितारगंज:—ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होंगे सिलाई केंद्र, महिलाएं होंगी सशक्त व आत्मनिर्भर:मित्तल

सितारगंज। एकल परिवार व आईबीडी सेंटर के तत्वावधान में ग्राम थारू गौरीखेड़ा व बिजराटा में सिलाई केंद्र खोले गये। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु श्रीराम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि मित्तल ने ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका उदृेश्य है कि महिलाएं सशक्त हों और सिलाई केंद्र के माध्यम से रोजगार से जुड़कर अपने परिवार का भरण पोषण करें। देश की उन्नति का मार्ग गांवों से शुरू होता है। देश के अंतिम छोर का व्यक्त मजबूत होगा तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता। संभाग सचिव लाल सिंह दायमा ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एकल परिवार द्वारा आज दो गांवों में चार सिलाई मशीनों के साथ केंद्र का शुभारभ किया गया हैं। अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में शीघ्र ही सिलाई केंद्र स्थापित किए जायेंगे। इस अवसर पर संगीता जोशी, सीता राणा, पूजा राणा, अनीता राणा, मीना राणा, प्रतिभा राणा, नीतू राणा, सत्येंद्र राणा, अर्श सिंह, कुसुम राणा, ज्योति राणा, पुष्पा राणा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: