HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज:—एनएच के संपर्क मार्ग पर अंडरपास बनाने से भड़के ग्रामीण, साइट इंजीनियर...

सितारगंज:—एनएच के संपर्क मार्ग पर अंडरपास बनाने से भड़के ग्रामीण, साइट इंजीनियर से की वार्ता

सितारगंज। निर्माणाधीन बरेली—सितारगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर करघटिया—गौरीखेड़ा संपर्क मार्ग पर अंडरपास बनाये जाने से ग्रामीण भड़क गये। उन्होंने एनएच के साइट इंजीनियर से वार्ता कर वहां सीधा मार्ग बनाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि अंडरपास बनाये जाने से बरसात में पानी खेतों में आयेगा और उनकी फसल खराब होगी। मलपुरा, करघटिया व गौरीखेड़ा के ग्रामीण अंडरपास को लेकर काफी समय से आंदोलन कर रहे हैैं। उनका कहना है कि जो अंडरपास बनाया जा रहा है वह कम उंचा है। इससे वहां से भारी वाहन नहीं गुजर पायेंगे। इसके साथ ही मार्ग के उंचा हो जाने से बरसात में खेतों में पानी भरेगा। इसी को लेकर एनएच के साइट इंजीनियर मयंक मिश्रा से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नवतेजपाल सिंह के नेतृत्व में मिले ग्रामीणों ने अंडरपास पर आपत्ति जताई। नवतेज का कहना था कि वहां अंडरपास की जगह समतल रोड बनाई जाये। साथ ही सर्विस रोड की ऐसी बनायें जिससे ग्रामीणों को भी लाभ हो। इसी को लेकर काफी देर तक बहस होती रही। अंतत: तय हुआ कि मौके पर जाकर मुआयना किया जायेगा। इसके बाद ही काम शुरू किया जायेगा। बाद में ग्रामीणों ने मिश्रा व उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रधान लखविन्दर सिंह, चरनजीत, परमजीत​ सिंह, यामीन अहमद, तस्दीक म​लिक, इंदर सिंह, अमित सिंह राणा, अमरजीत सिंह, महिन्दर ​सिंह, हरिन्दर सिंह, रोहित ​राणा, निकेत आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: