HomeSportशक्तिफार्म:—सीबीएससी कलस्टर में ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल शक्तिफार्म के वंश ने ऊंची...

शक्तिफार्म:—सीबीएससी कलस्टर में ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल शक्तिफार्म के वंश ने ऊंची कूद में स्वर्ण पदक किया अपने नाम

शक्तिफार्म। बुलंदशहर के लौरेंस एकेडमी में आयोजित सीबीएससी कलस्टर में वंश चौधरी ने 17 वर्ष आयु वर्ग की ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीत सीबीएससी नेशनल का टिकट पक्का कर लिया। 27 से 29 जनवरी तक आयोजित सीबीएससी कलस्टर में पश्चमी उत्तर प्रदेश के 18 जिलों व सम्पूर्ण उत्तराखण्ड के 2200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग किया। ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों के दल ने भी सीबीएससी कलस्टर में टीम प्रभारी प्रकाश सिंह बोरा के नेतृत्व में प्रतिभाग किया। जिसमें वंश चौधरी ने आयु वर्ग 17 की ऊंची कूद में विद्यालय की झोली में स्वर्ण पदक डालकर सीबीएससी नेशनल में जगह बनाई। नेशनल गेम्स 1 से 4 फरवरी तक वाराणसी के संत अतुलानन्द एकेडमी में होने हैं। विद्यालय के प्रबंधक नवीन जोशी ने समस्त खिलाड़ियों, कोच व समस्त स्टाफ को शुभकामनाएं दी। साथ ही प्रधानाचार्य सदानंद विश्वास, कोच प्रदीप कुमार व सुमंत विश्वास सहित समस्त स्टाफ ने टीम को बधाई दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: