शक्तिफार्म। ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के छात्र वंश चौधरी ने एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित उत्तराखंड स्टेट एथलेटिक मीट 2023 में खेल विधा ऊँची कूद आयु वर्ग 17 में 1.95 मीटर कूदकर स्वर्ण पदक हासिल किया। वंश ने अपनी इस अभूतपूर्व कामयाबी का श्रेय अपने परिवार व विद्यालय को दिया हैं। वंश ने 7 से 10 नवंबर 2023 को कोयंबटूर (तमिलनाडु) में नेशनल गेम में प्रतिभाग के लिए कमर कस ली है। जिसमे पूरे भारतवर्ष के सभी राज्यों के प्रतिभागी खेलेंगे। इन खेलों में मैडल मिलते ही वंश का चयन खेलो इंडिया व एशियाई खेलों में संभव हो सकेगा। विद्यालय प्रबंधक नवीन चंद्र जोशी ने वंश को सम्मानित करते हुए उसे नेशनल में स्वर्ण जीतकर क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य दीपक गुरुरानी, केशर सिंह मटियाली, सुमन्त विश्वास, प्रकाश सिंह बोरा, प्रदीप कुमार, बीसी पंत, रीना हालदार, मंजू विश्वास, पुष्पा फर्त्याल, राधा रौतेला, ममता जोशी, विमला ढौंडियाल, मधु सिंह, रेखा सामंत, रजनी पोद्दार आदि ने वंश को नेशनल गेम की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
शक्तिफार्म:—ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के वंश ने किया स्वर्ण पदक हासिल
RELATED ARTICLES