HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज:—129 हज यात्रियों का किया गया टीकाकरण, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा, टनकपुर, चंपावत...

सितारगंज:—129 हज यात्रियों का किया गया टीकाकरण, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा, टनकपुर, चंपावत आदि के यात्री शामिल

सितारगंज। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हज यात्रा के लिए चयनित यात्रियों का राज्य हज समिति अध्यक्ष के आवास पर टीकाकरण किया। इस दौरान मौके पर मौजूद वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स, राज्यमंत्री मजहर नईम नवाब, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जुल्फिकार अली आदि ने हज यात्रियों को मुबारक सफर पर जाने की बधाई देते हुये जायरीनों को हज के सभी अरकान अदा करने की जानकारियां दी। शुक्रवार को राज्य हज समिति के अध्यक्ष खतीब अहमद के सिसैया स्थित आवास पर सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा, टनकपुर, चंपावत आदि क्षेत्रों के हजयात्रियों का टीकाकरण कैंप लगाया गया। जिसमें 129 हज यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फ्लू व ब्रेन फीवर के बचाव के टीके लगाए। इससे पूर्व हज समिति के चेयरमैन खतीब अहमद ने सभी को हज के मुबारक सफर के लिए मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि अल्लाह का उन पर बहुत बड़ा अहसान है। जो उसने हज यात्रियों को अपना मेहमान चुना है। उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद से पहली बार उत्तराखंड प्रदेश से सबसे अधिक हज यात्री मुबारक सफर पर जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने हज यात्रियों से सब के हक में दुआएं पेश करने की गुजारिश की और कहा कि वे मक्का मदीना में पहुंचकर देश एवं प्रदेश की खुशहाली और अमन के लिए भी खुदा से दुआएं करें। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने हज यात्रियों से सोशल मीडिया पर सेल्फी आदि का अधिक प्रयोग न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हजयात्री बाजार के खानपान से बचें और खजूर एवं जमजम के पानी का अधिक प्रयोग करें। टीकाकरण से पूर्व मस्जिदों के इमाम ने जायरीनों को हज के अरकान अदा करने की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान स्टेट बैंक के प्रबंधक ने सभी हज यात्रियों को रुपए के बदलने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी यात्री 112750 रुपए के बदले हल्द्वानी एवम काशीपुर की बैंक में सऊदी अरब के 5000 रियाल प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर राज्य हज समिति के सदस्य अरशद हुसैन मो. अकरम, जीशान अहमद ओवैसी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष जुल्फिकार अली, मंडल अध्यक्ष बरा मो. अहमद हुसैन, मंत्री इरशाद खान, हाकम अली खान, ग्राम प्रधान रईसुद्दीन अंसारी, तौफीक भूरा, बाबुउद्दीन, राशिद अंसारी, जावेद खान, जाहिद मलिक, आजम मलिक, सैयद युसुफ मियां, हनीफ बाबा, अबरार अहमद, शानू अंसारी, कौसर अली, सरताज खान, बाबू अल्वी, जावेद मलिक, सीएमओ ऑफिस की टीम में डा. आमिर खान, तौफीक, नसीम, नंदलाल, डा. इरफान अली, डा. चित्रा पांडे, दिव्या मित्तल, अनीश बेगम, इंद्रा, कुलदीप, शीला रानी, आशा, अनीता राणा, पूर्व सदस्य हज समिति जमीर अहमद आ​दि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: