सितारगंज। सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल प्रांगण में नेशनल स्पोर्टस फेडरेशन आफ इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित उत्तराखंड स्टेट चैम्पियनशिप का उद्घाटन केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है और उत्तराखंड ने देश स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में हमेशा अपना योगदान दिया हैं। खेल के क्षेत्र में भी उत्तराखंड का विशेष योगदान रहा है। समय—समय पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभावान खिलाडियों ने अपने—अपने स्तर पर राज्य का नाम रोशन किया हैं। उनका कहना था कि इस आयोजन को जयपुरिया स्कूल ने सितारगंज विधानसभा में करवाकर स्थानीय प्रतिभाओं को निखरने का अवसर दिया है। उत्तराखंड सरकार हमेशा खेलों पर विशेष ध्यान देती है और जयपुरिया स्कूल ने शुरु से ही खेलों पर विशेष फोकस रखते हुए प्रतिभावान छात्रों को नेशनल व इण्टरनेशनल स्तर तक पहुंचाया हैं। नेशनल स्पोर्टस फेडरेशन के प्रदेश जनरल सेकेट्ररी अमित गंगवार ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न शहरों से बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। इस मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर महेश मित्तल, डायरेक्टर आकाश मित्तल, प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विजय सलूजा, दयानन्द तिवारी, शीतल सिंघल, नरेश कंसल, हिमांशु सिंघल, दीपक गुप्ता, सौरभ सिंघल, विशाल मित्तल आदि मौजूद रहे। संचालन अमित गंगवार ने किया।
सितारगंज:—देवभूमि ने दिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक के खिलाड़ी: बहुगुणा
RELATED ARTICLES