सितारगंज। नानकमत्ता पुलिस ने चोरी की दो मोटर साइकिलें बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उप महानिरीक्षक कुमाऊं द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन क्रेक डाउन’ के तहत चोरी की दो बाइकें बरामद कीं। 15 अक्टूबर को गुरुद्वारा के पास इण्टर कालेज के गेट से बाइक संख्या यूके06एएन/0581 व 20 अक्टूबर को गुरुद्वारा के गेट से बाइक संख्या यूपी25एआर/4800 चुरा ली गई थीं। जिस संबंध में वादीगण की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। उक्त घटनाओं के अनावरण के प्रयास में लगी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाउली साहिब से दाहिनी तरफ़ कच्चे रास्ते पर चोरी कि दो बाइकें बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया । गिरफ़्तार अभियुक्तगणों में विपिन सिंह उर्फ़ विपुल पुत्र गुमानी सिंह निवासी ग्राम सरोंजा, नानकमत्ता, सूरज सिंह पुत्र रूप सिंह व विकास सिंह पुत्र मुकेश सिंह निवासीगण नबी नगर, नानकमत्ता हैं। पुलिस के अनुसार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो क्षेत्र में गिरोह बनाकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही हैं। उन्हें पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी केसी आर्य, एसआई जावेद मालिक, धर्मेंद्र आर्य, कांस्टेबल, बोबिंदर कुमार, दिनेश चंद्र, रमेश चंद्र भट्ट, नरेंद्र रौतेला, सुरेश कुमार, देवेंद्र शामिल थे।
नानकमत्ता में चोरी की दो बाइकें बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES