सितारगंज। आरके माटा स्कूल बिडौरा मझोला के दो होनहार विद्यार्थियों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ हैं। स्कूल के अक्ष भारद्वाज व वंशिका राणा ने नवोदय विद्यालय की कक्षा छह ही परीक्षा उतीर्ण की है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक जगजीत सिंह माटा, प्रधानाचार्य सर्वजीत सिंह, उप प्रधानाचार्य मीना कन्याल समेत समस्त स्टाफ ने बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।