सितारगंज। कोतवाली पुलिस ने आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत दो मोटर साइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो चोरी की मोटर साइकिलें बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार पांच जुलाई को नवाब कुरैशी पुत्र अहमद कुरैशी निवासी वार्ड नंबर चार, इस्लाम नगर सितारगंज की दाखिला तहरीर के बाबत अज्ञात चोरों ने वादी की मोटरसाइकिल यूके06एवी/0998 को चोरी कर लेने के मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। साथ ही 20 अगस्त केा दीपक मित्रा पुत्र नारायण मित्रा निवासी राजनगर रतनफार्म नंबर तीन, शक्तिफार्म की दाखिला तहरीर के बाबत अज्ञात चोरों द्वारा वादी की मोटरसाइकिल यूके06एआर/1503 को चोरी कर लेने के मामले में भी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। उक्त चोरी की मोटरसाइकिलों की बरामदगी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, क्षेत्राधिकारी सितारगंज के दिशा-निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीमें गठित की गयी। गठित टीम ने दौराने वाहन चैकिंग आरके ढाबा के पास से अभियुक्तगण संदीप सिंह पुत्र अजमेर सिंह व सतेन्द्र सिंह पुत्र मुख्त्यार सिंह निवासीगण ग्राम सरकड़ा थाना सितारगंज को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी की दोनो बाइकें बरामद की गई। उन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक इन्दर सिंह ढैला, कांस्टेबल भुवन आर्या, तरूण चौधरी व गिरीश चन्द्र शामिल थे।
सितारगंज:—दो मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की दो मोटर साइकिलें बरामद
RELATED ARTICLES