सितारगंज। लगभग दो माह पूर्व फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हुई करीब दो लाख की लूट के मामले में पुलिस ने वारदात में शामिल महिला समेत दो को गिरफ्तार किया हैं। उनके कब्जे से लूट के 3550 रुपये बरामद किये गये हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि 13 जुलाई को फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट अमन शर्मा से पांच लोगों ने झाड़ी मंदिर शक्तिफार्म के जंगल वाले रास्ते पर तमंचा दिखाकर 194814 रुपये लूट लिए थे। इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने वारदात में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। उनके कब्जे से 80100 रुपये, तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गये। पकड़े गये लुटेरों ने बताया कि इस लूट की योजना गुरनाम कौर पत्नी मंगत सिंह व मंगल सिंह पुत्र गुरदास सिंह निवासी ग्राम तिलियापुर ने बनाई थी। बताया गया कि इन दोनों ने पांच आरोपियों को तिलियापुर बुलाया व कलेक्शन एजेंट के बारे में जानकारी देकर लूट की योजना बनाई थी। मंगल व गुरनाम के हिस्से में लूट के 22800 रुपये आये थे। अब पुलिस ने उन्हूेंं गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3550 रुपये बरामद किये। उन्हें पकड़ने वालों में उप निरीक्षक विनोद सिंह फत्र्याल, जगदीश तिवारी, चंदन सिंह, सोनिका जोशी, कांस्टेबल भारत भूषण, केशर सिंह, कुंदन सिंह शामिल रहे।
सितारगंज:—माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लूट की वारदात में शामिल महिला समेत दो गिरफ्तार
RELATED ARTICLES