सितारगंज। दस दिन पूर्व सिडकुल की कंपनी में हुई बाइक व स्क्रेप की चोरी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार है। कोतवाली पुलिस के अनुसार एक अगस्त को सावन कुमार गुप्ता पुत्र परशुराम गुप्ता, डिप्टी मैनेजर (एचआर) गाजियाबाद प्रिसिशन प्राइवेट लिमिटेड , सिडकुल सितारगंज ने पुलिस को प्रेषित प्रार्थना पत्र में कहा था कि 24 जुलाई की रात्रि लगभग 9 बजे चोरों ने कंपनी में घुसकर स्टोर रूम का ताला तोड़ा। बताया गया कि चोरों ने कंपनी परिसर में रखा कॉपर स्क्रैप लोहे के ब्रैकेट, लोहे के रॉकर आर्म चुरा लिए। इस संबंध में पुलिस ने धारा 380/457 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। बरामदगी व अभियुक्तगणों की तलाश के लिए क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के निर्देशन में तथा उप निरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सलमान खान पुत्र असीदुल्ला खान, मो.राजा पुत्र मो.रफीक निवासीगण वार्ड नंबर 6 आजाद नगर मोहल्ला, थाना सितारगंज को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से कॉपर स्क्रैप लगभग 35-40 किलोग्राम, लोहे के ब्रैकेट 5 अदद, लोहे के रॉकर आर्म 9 अदद व मोटरसाइकिल हीरो होंडा एचएफ डीलक्स रजिस्ट्रेशन नंबर यूए06एफ/5031 बरामद की गई। बताया गया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी उवैश पुत्र शमशुल निवासी इस्लामनगर, थाना सितारगंज की तलाश जारी है। इन्हें पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी चौकी सिडकुल चंदन सिंह बिष्ट, कांस्टेबल राजेंद्र गोस्वामी, अर्जुन नग्नयाल, कमल नाथ गोस्वामी शामिल रहे।
सितारगंज:—सिडकुल की कंपनी से स्क्रेप व बाइक चुराने वाले दो धरे, एक वांछित की तलाश जारी, माल बरामद
RELATED ARTICLES