सितारगंज। कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया ह। उनके कब्जे से सट्टे के 1890 रुपये बरामद किये गये। उप निरीक्षक विनोद फर्त्याल अपने हमराही हेड कांस्टेबल नरेन्द्र यादव के साथ गश्त करते हुए अमरिया चौराहे पर पहुंचे तो मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग मंडी में सट्टे की खाई बाड़ी कर रहे है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनो आरोपी सकपका कर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने अपना नाम यूनुस पुत्र अली हुसैन व जुनैद पुत्र सिराज मलिक निवासीगण पंडरी, सितारगंज बताया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कुछ ही दिन पहले सट्टे का काम शुरू किया है। वे स्थानीय लोगों से नकद रुपये लेकर उन्हें नंबर देते हैं। वह नंबर व रुपये डायरी में लिख देते है। जिसके बाद हम उन नंबर को सट्टे में लगा देते है। नंबर लग जाने पर हम कमीशन काट के लोगों को पैसे दे देते हैं। पुलिस को यूनुस की जामा तलाशी से पांच सौ रुपये व जुनैद से 1390 रुपये बरामद हुए। उनके खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
सितारगंज:—सट्टे की खाई बाड़ी करते दो गिरफ्तार, 1890 रुपये बरामद
RELATED ARTICLES