सितारगंज। आगामी निकाय समान्य निर्वाचन के दृष्टिगत कोतवाली पुलिस ने एक अभियुक्त को एक अदद नाजायज चाकू तथा एक को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आठ व नौ जनवरी की रात्रि में अवैध शस्त्र तथा अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व ब्रिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए गठित टीमों ने सघन चैकिंग कर यह कार्यवाही की। अउनि सुरेन्द्र सिंह बोरा ने हेड कांस्टेबल कुन्दन सिंह बोरा आदि के साथ दौराने चैकिंग कुसमौठ तिराहे से 50 मीटर सिरसा रोड के पास अभियुक्त कृष्ण सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी पंजाबी बसगर शक्तिफार्म थाना सितारगंज को 23 पाउच (15 लीटर) कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा में धारा 60(1) आबकारी अधिनियम मुकदमा पंजीकृत किया गया। इधर उप निरीक्षक प्रकाश चन्द्र भट्ट ने मय हमराही अउनि सुरेन्द्र सिंह बोरा व कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह कन्याल के साथ दौराने चैकिंग सिरसा रोड शक्तिफार्म क्षेत्र से अभियुक्त रणजीत सिंह उर्फ छोटु पुत्र महेन्द्र सिंह बढई निवासी शक्तिफार्म नं. 1 बैकुण्ठपुर थाना सितारगंज को 1 अदद अवैध रम्पुरिया चाकू के साथ गिरफ्तार किया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा में धारा 25(1ख)ख आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
सितारगंजा:—रामपुरी चाकू व 15 लीटर कच्ची शराब बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES