HomeEducationकारगिल विजय दिवस पर किड्जी एण्ड दि एपेक्स स्कूल में वीर शहीदों...

कारगिल विजय दिवस पर किड्जी एण्ड दि एपेक्स स्कूल में वीर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, रंगारंग कार्यक्रम भी हुये

सितारगंज। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर किड्जी एण्ड दि एपेक्स स्कूल के विद्यालय प्रांगण में आ​योजित कार्यक्रम मेंं कारगिल के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय की प्रधानाचार्य सरोज बोरा ने दीप प्रज्जवलित कर की। विद्यालय की शिक्षिका सोनाली व रूचि कौर ने कारगिल युद्ध पर विचार रखे। कंचन चौहान ने देशभक्ति ​गीत प्रस्तुत किया। इसमें सनरीत, आस्था, समृद्धि, सुखप्रीत, शिफा ने भी भाग लिया। विद्यार्थियों ने लघु नाटक भी प्रस्तुत किया। जिसमें मुदित, प्रत्यक्ष, पार्थ, वैष्णवी, चैत्री, वंशिका, निखिल, अभिलक्ष्य, अनुभव, यर्थाथ, कार्तिक, सहजदीप, अमृतपाल, सनरूप, शहबाज, सुरतेज, गुरमन्नत, दीपशंकर, अशमीत, गौरव, दिव्यांश ने भाग लिया। पिरामिड निर्माण में जतिन, संभव, निर्मित, निकुंज, दशमीत, वेदांश, जैनुल, अटलप्रीत, गुरशान, अंशुमन, सिद्धांत, प्रवजीत, हरकीरत, दक्ष, अनिमेश आदि ने अहम भूमिका निभाई। विद्यालय की शिक्षिका ईशा पवार ने नृत्य प्रस्तुत किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: