सितारगंज। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल ने प्राथमिक विद्यालय प्रथम में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास में पुष्पांजलि अर्पित कर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज राष्ट्र इस धरा के दो महापुरुषों की जयंती को मना रहा हैं। इन्होंने भारत की संस्कृति और नेतृत्व करने की क्षमता को विश्व स्तर पर ऊंचाइयों पर पहुंचाया। ऐसे महान व्यक्तित्व ने देश को आगे ले जाने के लिए समाज को नेतृत्व करने की दिशा दी।
इधर सरस्वती शिशु मंदिर में गांधी व शास्त्री जयंती पर अध्यक्ष नरेश कंसल ने झंडारोहण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। बच्चों ने देश प्रेम पर आधारित गाने व झांकियां प्रस्तुत की। कंसल ने गांधी जी व शास्त्री जी की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि उनके बताये मार्ग पर चलकर स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करने की अपील की। इस मौके पर प्रधानाचार्य विरेन्द्र सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।