सितारगंज। बेरोजगार युवाओं को परीक्षा की तैयारी कराने के लिए नगर के हाथीखाना में ‘तिवारी क्लासेज’ का शुभारंभ किया जा रहा है। कोचिंग क्लासेज का शुभारंभ एक अप्रेल से होगा। इससे पूर्व 23 मार्च से डेमो क्लासेज शुरू हो जायेंगी। ‘तिवारी क्लासेज’ के डायरेक्टर हितेश तिवारी ने बताया कि वह पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर है और कई वर्षों से देहरादून के प्रख्यात कोचिंग सेंटर में फैकल्टी के रूप में सेवारत है। उनका कहना था कि उत्तराखंड में सरकारी पदों पर यूकेपीएससी द्वारा भारी भरकम नियुक्तियों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जा रहा हैं। ऐसे में उनका कोचिंग सेंटर बेरोजगार युवाओं को परीक्षा की तैयारी करायेगा। उन्होंने कहा कि सितारगंज छोटा कस्बा है। इसके बावजूद यहां के निवासी शिक्षा के प्रति जागरूक हैं। यहां दर्जनों अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों व महाविद्यालय में छात्र—छात्रायें शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यहां के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उच्च शिक्षा केन्द्रों की ओर कूच करना पड़ता हैं। इससे समय के साथ ही धन की भी बर्बादी होती हैं। वर्तमान सरकार द्वारा यूकेपीएससी की नई परीक्षायें कराये जाने के कारण आगामी परीक्षायें छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण हैं। पूर्व में हुई परीक्षाओं से यह कुछ भिन्न होंगी। उनका उदृेश्य छात्रों को नई पद्यति से परीक्षा की तैयारी कराना हैं। उनकी प्राथमिकता न्यूनतम शुल्क में अधिकतम छात्रों को परीक्षा की तैयारी कराना होगी।
सितारगंज में शीघ्र खुलने जा रहा है ‘तिवारी क्लासेज’ कोचिंग सेंटर, डेमो क्लासेज 23 से
RELATED ARTICLES