सितारगंज। सहकारी चीनी मिल से स्क्रेप चोरी करते हुये तीन लोगों को सुरक्षा गार्डों ने धर दबोचा। उन्हें कोतवाली पुलिस के हवाल कर दिया गया है। मिल के सुरक्षा निरीक्षक विचित्र सिंह पुत्र मुक्तयार सिंह निवासी सावापुर ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि उनकी योेगेन्द्र सिक्योरिटी सर्विस के गार्ड 28 अगस्त की सायं चीनी मिल में ड्यूटी पर थे। इसी दौरान गार्ड पंचम लाल, झम्मनलाल व मोहनलाल को तीन लोग मिल से स्क्रेप ले जाते दिखे। गार्डों ने उन्हें पकड़ लिया। इनमें से मुस्ताक पुत्र मुख्तयार के पास कांटे का बेलेंस, इस्लाम पुत्र मुहम्मद जान के पास से ब्वायलर की ट्यूब व इमरान पुत्र शमशेर खान निवासीगण भिटौरा, सितारगंज के पास से कांटे का फ्रेम बरामद हुआ। गार्डों ने तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 411 व 454 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
सितारगंज:—सुरक्षा गार्डों ने सहकारी चीनी मिल से स्क्रेप चुराते तीन दबोचे
RELATED ARTICLES