शक्तिफार्म। पर्वतीय आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा इस बार एक नई पहल की गई है। जिसके तहत रामलीला के मुख्य पात्र श्री राम, लक्ष्मण व सीता माता के अभिनय में स्कूली बच्चे दिखेंगे। श्री राम का अभिनय सौम्या रावत, लक्ष्मण का कल्पना रावत व माता सीता का अभिनय यशीता कांडपाल करेंगी। इस रामलीला में अन्य किरदारों का भी अभिनय बालिकाओं द्वारा किया जायेगा। ये तीनों बालिकाएं स्कूल की छात्राएं हैं। इन छात्राओं का कहना है कि वह पहली बार रामलीला में अभिनय कर रही हैं। इसके लिए वह काफी उत्साहित भी हैं। वे इन किरदारों को करने के लिए खुद को भाग्यशाली भी मानती है। पर्वतीय रामलीला कमेटी शक्तिफार्म में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस बार कमेटी के सभी सदस्यों ने रामलीला मंचन में मुख्य भूमिका में बालिकाओं को मंच पर उतारने का निर्णय लिया हैं। इन बेटियों ने अभिनय में अपना लोहा मनवाना शुरू कर दिया है। कुछ ही दिनों में इन कलाकारों ने दोहा, चौपाई आदि श्लोकों को कंठस्थ कर लिया है। इस बार पर्वतीय आदर्श रामलीला कमेटी का अभूतपूर्व मंचन देखने को मिलेगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पहली नवरात्रि 15 अक्टूबर से रामलीला का मंचन प्रारम्भ हो जायेगा। इस बार स्कूली बालिकाओं द्वारा रामलीला का मंचन बड़े ही हर्षोल्लास से किया जायेगा।
शक्तिफार्म:—पर्वतीय आदर्श रामलीला में इस बार बालिकाएं करेंगी अभिनय
RELATED ARTICLES