सितारगंज। कोतवाली पुलिस ने चार दिन पूर्व औदली इंटर कालेज में हुई चोरी का पर्दाफाश कर दिया है। चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से टीवी व साउंउ सिस्टम आदि बरामद किया गया हैं। पुलिस के अनुसार 20 सितंबर को वादी सुरेश कुशवाहा पुत्र द्वारिका कुशवाहा निवासी वार्ड नं.-13 पण्डरीखेड़ा हाल प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज औदली की दाखिला तहरीर बाबत 18 सितंबर की रात्री में अज्ञात चोरों ने राइंका औदली में विद्यालय के भवन की छत पर चढ़कर सीढियों के रास्ते नये भवन में घुसकर वहां से चोरी कर ली थी। जिसमें एलसीडी, स्टेपलाईजर, एम्पलीफायर, साउण्ड सिस्टम, ढोलक व संदूक में से फावड़े, गैंती, खुरपी, सब्बल, घन व अन्य सामग्री शामिल थी। पुलिस ने धारा 305ए/331(4) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी सितारगंज व प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में अभियोग के अनावरण हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया। गठित टीमों द्वारा 21 सितंबर की सायं सिडकुल क्षेत्र से आरोपी शिवम सिह निवासी ग्राम औदली को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से विद्यालय से चोरी किया माल बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में उसने शराब के नशे का आदि होना व इसी के लिए चोरी करना बताया। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा-317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। उसे पकड़ने वाली पुलिस टीम में अउनि सुरेन्द्र सिह दानू, कांस्टेबल अशोक बोरा, राजेन्द्र गोस्वामी, कपिल कुमार, किरन कुमार मेहता शामिल थे।
सितारगंज:—औदली इंटर कालेज में हुई चोरी का पर्दाफाश, माल सहित चोर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES