सितारगंज। श्री रामलीला मैदान में श्री गुरु तेग बहादुर सोसाइटी व ‘जिन्दगी जिन्दाबाद’ के तत्वाधान में जरुरतमंद लोगों के लिए पांच रुपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था जारी हैं। भोजन के लिए रोजाना लोगों की भीड़ उमड़ रही हैं। शनिवार को भी भोजन व्यवस्था जारी रही। आज के दान दाता हरदासपुर के सरदार रणजीत सिंह रहे। इस दौरान संस्था के आयोजक सरदार देवेंद्र सिंह बब्बी यूएसए, सुखबीर सिंह बेदी, हरप्रीत सिंह, अंशु अरोरा, सोप्रीत सिंह बॉबी भाटिया, अटलप्रीत सिंह आदि ने सेवा की।
सितारगंज:—गरीबों को मिल रहा है पांच रुपये में भोजन, आगे आ रहे है दान दाता
RELATED ARTICLES