सितारगंज। श्रीकृष्ण कृपा मिशन परिवार के तत्वाधान में पूज्य रामानुज सम्प्रदायाचार्य स्वामी लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में श्रीमदभागवत् कथा के सप्तम दिन परम पूज्य संत शिरोमणी लक्ष्मणदास ने कहा कि सांवरे की निरन्तर भक्ति से मनुष्य का मन पवित्र होता हैं और जीवन सफल होता हैं। सांवरे के किंचित स्मरण से ही मनुष्य जीवन की यात्रा का सफर पूरा हो जाता है। स्वामी जी ने आज की कथा में भगवान् श्रीकृष्ण के वृंदावन से मथुरा प्रस्थान का भाव विभोर प्रसंग भक्तों को सुनाया। स्वामी जी की मधुर वाणी से ‘मेरी तकदीर का आइना तुझ से ही है सांवरे’ भजन पर भक्तजन झूम उठे। इस मौके पर सन्तोष गुप्ता, मनोज गोयल, महेश मित्तल, शिवपाल सिंह चौहान, राकेश त्यागी, राधेश्याम गोयल, सतीश उपाध्याय, सूरज यादव, मदन गोयल, सौरभ सक्सेना, गौरव सक्सेना, केदार अग्रवाल, केएन मिश्रा, दीनानाथ गुप्ता, रेखा यादव, पूनम अग्रवाल, रिंकी सक्सेना शीलू सक्सेना, उषा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
सितारगंज:—मेरी तकदीर का आइना तुझ से ही है मेरे सांवरे:स्वामी लक्ष्मण दास
RELATED ARTICLES