HomeCrimeसितारगंज:—बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की दस मोटरसाइकिलें बरामद, तीन गिरफ्तार

सितारगंज:—बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की दस मोटरसाइकिलें बरामद, तीन गिरफ्तार

सितारगंज। कोतवाली पुलिस ने चोरी की दस मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। चोरी में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। एएसपी मनोज कत्याल व क्षेत्राधिकारी ओपी शर्मा ने बताया कि समीर बाला पुत्र कृष्णपद बाला निवासी ग्राम बरूवाबाग झाड़ी, सितारगंज, समलेश मण्डल पुत्र दुखीराम मण्डल निवासी ग्राम ठाकुरनगर नं.—1 रूदपुर, सितारगंज व अनिमेष बाला पुत्र अर्जुन बाला निवासी ग्राम देवनगर, शक्तिफार्म, सितारगंज की तहरीर के आधार अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी के मुकदमे पंजीकृत किये गये थे। चोरी की इन मोटरसाइकिलों की बरामदगी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के दिशा-निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के नेतृत्व में गठित टीम ने 13 मई को मुखबिर की सूचना पर सूखी नदी पर बने पुल से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिन्होंने पूछताछ में सितारगंज व अन्य स्थानों से बाइकें चुराकर अपने पास छुपाकर रखना कबूला। तीनों की संयुक्त निशानदेही पर रतनफार्म नं. 1 में बन्धे के किनारे बड़ी-बड़ी कंटीली झाडियों व घास-फूस से छुपाकर रखी अलग-अलग स्थानों से चुराई 10 मोटरसाईकिले बरामद की गई। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी ली जा रही है। बताया गया कि गिरफ्तार आरोपियों में राजा सरदार पुत्र अशोक सरदार निवासी सुरेन्द्रनगर, शक्तिफार्म नं. 5, थाना सितारगंज, दिवेश सरकार पुत्र सुभाष सरकार निवासी वार्ड नं0. 2. शक्तिफार्म, थाना सितारगंज व राज गुप्ता पुत्र राजू गुप्ता निवासी वार्ड नं. 1. शक्तिफार्म, थाना सितारगंज, जिला ऊधमसिंहनगर शामिल हैं। उनसे बरामद मोटरसाइकिलों में चेसिस नं0 MBLHAR071JHD48199, इंजन नं. HA10AGJHD60775 सम्बन्धित FIR No. 142/23 धारा 379 भादवि, हीरो स्पलैण्डर प्लस चैसिस नं. MBLHA W095KHF70388 इंजन नं० HATAGKHFB2925, सम्बन्धित मु.अ.सं. 81 / 2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात, हीरो स्पलैण्डर, चेसिस नं0 MBIJHA 10BFFHF28262 इंजन नं. HATGERFHF38140 सम्बन्धित मु.अ.सं. 145 / 2023 धारा 379 भादवि एवं धारा 41/102 सीआरपीसी के अन्तर्गत दाखिल वाहनों में बजाज प्लेटिना, चेसिस नं. MD2A76AX0MRH01800 इंजन नं. PFXRMH18144, बजाज डिस्कवर, चेसिस नं. MD2DSPAZZTPA76655. इंजन नं. JBUBTA78866, हीरो स्पलैण्डर प्लस, चेसिस नं. MBLHATEZAHH00230, इंजन नं. HAT0EFAHG57149, हीरो स्पलैण्डर प्रो. चेसिस नं. MBLHA10APC9D07810 इंजन नं. HA10EKC9D09086, हीरो सीडी डॉन चेसिस नं० 05A27F45352, इंजन नं. 04D27E46790, हीरो स्पलैण्डर चेसिस नं. घिसा हुआ, इंजन नं. HATOEJCHE76558, हीरो स्पलैण्डर चेसिस नं. 03F20C36655, इंजन नं. 03F18M38468 शामिल हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में भूपेन्द्र सिंह बृजवाल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सितारगंज, विनोद सिंह फर्त्याल वरिष्ठ उपनिरीक्षक, उप निरीक्षक जगदीश चन्द्र तिवारी चौकी प्रभारी शक्तिफार्म, उप निरीक्षक चन्दन सिंह बिष्ट चोकी प्रभारी सिडकुल, कांस्टेबल कमल नाथ गोस्वामी, भारत भूषण, कपिल कुमार व हरीश कबडवाल शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: