सितारगंज। भारत विकास परिषद् महिला शाखा द्वारा बाल संस्कार शिविर के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 3 से 8 तक के विधार्थियों को योगाभ्यास करवाया गया। इस दौरान योग के बारे में जागरूक किया गया तथा बताया गया कि योग क्यों जरुरी है। सर्वप्रथम मां सरस्वती व मां भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। महिला शाखा की तरफ से योग गुरु सुधा जिंदल ने बच्चों को प्राणायाम, कपालभाती, अनुलोम—विलोम, सूर्य नमस्कार, भ्रामरी आदि योग सिखाये। बच्चों को शपथ दिलवाई गई कि वे प्रतिदिन योग करें साथ ही औरों को भी योग के प्रति जागरूक करें। योग गुरु सुधा ने बताया कि नियमित योग से शरीर स्वस्थ रहता है और योग पद्धति हजारों साल पुरानी है वर्तमान में योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के साथ ही पूरे विश्व में योग के शिविर आयोजित किये जाते हैं। महिला अध्यक्ष सीमा सिंघल ने देश के पूर्व राष्ट्रपति व महापुरुष एपीजे अब्दुल कलाम कि जीवनी के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया।अब्दुल कलाम महान देशभक्त और विद्वान् साइंटिस्ट थे। उनके जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौक़े पर सरोज कंसल, संगीता मित्तल,सीमा गोयल,कोपल मित्तल, पूनम झींझीरिया, प्रांतीय महासचिव नरेश कंसल, संरक्षक पवन बड़सीवाल, प्रांतीय मीडिया प्रभारी महेश मित्तल, प्रकल्प संयोजक शिवपाल सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल, प्रधानाचार्य वीरेंदर सिंह बिष्ट, विनोद दुबे, अमन पांडेय, कीर्ति बल्लभ गहतोड़ी, मनोज राणा, अमरजीत सिंह, सोनी दुर्गापाल, कन्या राणा, रेखा गंगवार आदि मौजूद रहे।
सितारगंज:—भाविप ने बच्चों को सिखाये योग के लाभ, नियमित योग से शरीर रहता है स्वस्थ
RELATED ARTICLES