HomeCrimeसितारगंज:—संदिग्ध कार सवार से तलवार बरामद, आरोपी गिरफ्तार

सितारगंज:—संदिग्ध कार सवार से तलवार बरामद, आरोपी गिरफ्तार

सितारगंज। पुलिस ने संदिग्ध कार से तलवार बरामद की है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व अवैध असलाहों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में चौकी सिडकुल पुलिस ने 20 अगस्त की मध्यरात्रि गश्त के दौरान फेस टू एचपीसीएल के पास अचानक एक सफेद रंग की संदिग्ध कार आती देखी। वाहन आल्टो कार यूके06आर/3668 के चालक से रात्रि में घूमने का कारण पूछा तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसकी सीट की बाई तरफ एक अदद नाजायज तलवार मय म्यान बरामद हुई। पुलिस के अनुसार कार चालक ने अपना नाम वीरू कुमार पुत्र राममूर्ति निवासी वार्ड नंबर 6, सितारगंज बताया। उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कोतवाली में धारा 25 (1-ख) ख आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। उसे पकड़ने वाली टीम में प्रभारी चौकी सिडकुल चंदन सिंह बिष्ट, कांस्टेबल कपिल कुमार व कमलनाथ गोस्वामी शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: