HomeCrimeबिग ब्रेकिंग सितारगंज:—किसान से नौ हजार रुपये की रिश्वत लेते सर्वे कानूनगो...

बिग ब्रेकिंग सितारगंज:—किसान से नौ हजार रुपये की रिश्वत लेते सर्वे कानूनगो बंदोबस्त गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने दबोचा

सितारगंज। विजिलेंस की टीम ने किसान से दाखिल खारिज के एवज में नौ हजार रुपये रिश्वत लेते सर्वे कानूनगो बंदोबस्त को गिरफ्तार कर लिया है। वह पूर्व में भी किसान से इसी काम के लिए छह हजार रुपये ले चुका था। एसपी विजिलेंस प्रहलाद मीणा ने बताया कि ग्राम बिज्टी पटिया निवासी किसान सुखदेव पुत्र करनैल सिंह ने शिकायत की थी कि कानूनगो उससे दाखिल खारिज के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जबकि इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगता है। सुखदेव के अनुसार उसने रिश्वत के रूप में छह हजार रुपये दे दिए थे। बताया गया कि इस शिकायत की जांच के लिए इंस्पेक्टर चंचल शर्मा को नियुक्त किया गया। जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए। इस पर विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया। योजना के अनुसार शनिवार को विजिलेंस टीम सितारगंज पहुंची। तभी किसान ने रिश्वत में मांगी गई रकम आरोपी कानूनगो को दे दी। इस पर वहां तैनात टीम ने कानूनगो अशरफ अली निवासी ग्राम ककरौआ थाना शहजाद नगर, वर्तमान पता उत्तर उजाला, बरेली रोड हल्द्वानी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित 2018) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच इंस्पेक्टर हेमा गुणवंत को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक सर्तकता अधिष्ठान ने टीम को दस हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिये है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: