सितारगंज। गन्ना विकास एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा कल सितारगंज पहुंचेंगे। मंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव जेसी गुणवंत के अनुसार बहुगुणा दो अप्रैल को देहरादून से कार द्वारा प्रस्थान कर सायं चार बजे किच्छा पहुंचेंगे। वहां वह चीनी मिल का निरीक्षण करेंगे। बहुगुणा किच्छा से पांच बजे प्रस्थान कर साढ़े पांच बजे सितारगंज स्थित अपने आवास पहुंचेंगे। यहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। इससे आगे के कार्यक्रम बाद में जारी किये जायेंगे।
गन्ना विकास एवं पशुपालन मंत्री बहुगुणा कल सितारगंज में
RELATED ARTICLES