सितारगंज। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नौ नवंबर को नगर के रामलीला मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के संयोजक राज्य आंदोलनकारी फकीर सिंह कन्याल ने बताया कि कार्यक्रम पूर्वान्ह 11 बजे से होगा। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत होंगे जबकि अध्यक्षता विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल करेंगे। कन्याल ने बताया कि इस दौरान राज्य आंदोलनकारी व भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह भी होगा। कार्यक्रम में लोकगायिका माया उपाध्याय, विशन सिंह हरियाला, हिन्दी गायिका वैशाली विजय व पंजाबी गायक पिन्दर बटालवी भी गायकी का जादू बिखेरेंगे।
राज्य स्थापना दिवस पर होगा राज्य आंदोलनकारी व भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान
RELATED ARTICLES