विजेता टीम को 21 हजार, उप विजेता को 10 हजार का मिलेगा इनाम
शक्तिफार्म। आनंद नगर तिलियापुर के गंगा सिंह क्रिकेट मैदान में स्व.चंदन सिंह डसीला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता राजू डसीला ने फीता काटकर किया। रविवार को तिलियापुर के आनंद नगर में आयोजित क्रिकेट मैच तिलियापुर तथा गोविंद नगर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलियापुर ने निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकेट खोकर 89 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए गोविंद नगर ने 9 विकेट गंवाकर 10 ओवरों में 90 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता राजू डसीला ने कहा कि युवाओं में खेलों के प्रति रुचि उन्हें नशे से दूर रखने में सहायक होती हैं। युवाओं को चाहिए कि वे अपने अंदर खेलों के प्रति लगाव पैदा करते हुए किसी भी खेल का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि नशे को खत्म करना सबकी नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारी है।