HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज:—किसी भी अपात्र को आवंटित न किये जायें आवास, गुणवत्ता का रखा...

सितारगंज:—किसी भी अपात्र को आवंटित न किये जायें आवास, गुणवत्ता का रखा जाये विशेष ध्यान: बहुगुणा

कैबिनेट मंत्री ने ग्राम उकरौली में किया प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बनने वाले 1168 आवासों का भूमि पूजन

सितारगंज। प्रदेश के गन्ना विकास एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने ग्राम उकरौली में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निजी सहभागिता से बनने वाले 1168 ईडब्ल्यूएस आवासीय भवनों का भूमि पूजन किया। इस दौरान हुई सभा में बहुगुणा ने कहा कि सभी आवास पात्रों को दिये जाने चाहिये। किसी भी अपात्र को आवास न मिले यह सुनिश्चित किया जाये। साथ ही कार्य की गुणवत्ता से समझौता न किये जाने की बात भी कही।
रविवार को बहुगुणा ने वैदिक मंत्रों के बीच विधि विधान से आवासीय भवनों का भूमि पूजन किया। ये आवास ग्रिप कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. द्वारा बनाये जाने हैं। इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये बहुगुणा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है। यह तीन वर्ष में पूर्ण होगी। उन्होंने कार्यदायी कंपनी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि कार्य की गुणवत्ता से समझौता न किया जाये। यह आवास पूरे जनपद के पात्र गरीबों के लिए हैं। उनका कहना था कि वह निजी तौर पर इस योजना को देखेंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों से इस योजना का प्रचार प्रसार करने की अपील की। ताकि भाजपा की रीति व नीति के बारे में लोगों को पता चले। उनका कहना था कि भाजपा की नीति है कि समाज के आखरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को आगे लाना है। किसी को घर मुहैया कराने से बड़ा काम कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि कार्यदायी कंपनी कार्य की गुणवत्ता से समझौता न करे। कई बार देखा गया है कि सरकारी काम को जल्दी पूरा करने के चक्कर में गुणवत्ता पर फर्क पड़ता है। इस कार्य में ऐसा नहीं होना चाहिये। क्वालिटी प्राथमिकता होनी चाहिये। उनका कहना था कि जो पात्र लोग हैं उन्हें ही आवास मिलें। कई बार देखा गया है कि सरकारी योजना का दुरुपयोग होता है। ये मकान गरीबों के लिए है। ये उन्हें मिलने चाहिये जो आवास से वंचित रह गये हैं। इसलिए प्राथमिकता होनी चाहिये कि पात्र को ही मकान आवंटित हो। कोई भी गलत व्यक्ति न तो मकान के लिए आवेदन करे और न उसे आवंटन हो। इसकी जांच कराई जाये कि किसी अपात्र को आवास आवंटन न हो। इस मौके पर अल्पासंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष इकबाल सिंह लाडी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवकुमार मित्तल, लक्खा सिंह, सुखदेव सिंह, कमल जिदल, मुकेश सनवाल, उदय राणा, हेमंत बोरा, जगदीश गुरुरानी, डीके पंतोला, चंदन कश्यप, जया जोशी, गुरसाहब सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: