सितारगंज। कोतवाली पुलिस ने आपरेशन प्रहार के अन्तर्गत तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6.34 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस के अनुसार वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इसी के तहत चौकी प्रभारी शक्तिफार्म जगदीश चंद्र तिवारी व पुलिस टीम ने दौराने चैकिग बसगर तिराहा शक्तिफार्म पर आकाश पुत्र संजय मण्डल निवासी ग्राम गुरुग्राम नंबर 2 शक्तिफार्म को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 6.34 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। इस मामले में कोतवाली में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। पुलिस के अनुसार नशे के कारोबारियों के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में तिवारी के साथ ही हेड कांस्टेबल कुन्दन सिंह बोरा भी शामिल थे।
सितारगंज:—शक्तिफार्म में तस्कर गिरफ्तार, 6.34 ग्राम स्मैक बरामद
RELATED ARTICLES