सितारगंज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक रूद्रपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के दिशा निर्देशन में तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10.50 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। पुलिस के अनुसार 6 जून की रात्रि चौकी प्रभारी सिडकुल उप निरीक्षक चन्दन सिंह बिष्ट ने मय हमराही दौराने चैकिंग शक्तिफार्म तिराहा के पास गुरमीत सिंह पुत्र गज्जन सिंह निवासी गुरूनानकनगरी गोठा, थाना सितारगंज को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर यूके06बीडी/7712 से 10.50 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। जिस सम्बन्ध में थाना सितारगंज में गुरमीत सिंह के विरूद्ध धारा-8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में भूपेन्द्र सिंह बृजवाल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सितारगंज, उप निरीक्षक चन्दन सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र, कांस्टेबल कमल नाथ गोस्वामी शामिल थे।
सितारगंज:—तस्कर को किया गिरफ्तार, 10.50 ग्राम स्मैक बरामद
RELATED ARTICLES