सितारगंज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने परितोष पुत्र तपन विश्वास निवासी रतनफार्म नंबर 8, शक्तिफार्म, थाना सितारगंज के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही जयपाल सिंह उर्फ डंपी पुत्र लाल सिंह निवासी बमनपुरी के कब्जे से लगभग 22 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। उसे भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गुरनाम सिंह उर्फ रामू पुत्र प्रेम सिंह निवासी बरकी डांडी, थाना नानकमत्ता के कब्जे से 5.10 ग्राम स्मैक बरामद की। उसके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें पकड़ने वालों में प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू, उप निरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट, प्रभारी चौकी सिडकुल, कॉन्स्टेबल अर्जुन नगन्याल आदि शामिल थे।
बिग ब्रेक्रिंग:—सितारगंज पुलिस का नशे पर प्रहार, 5.10 ग्राम स्मैक बरामद, 43 लीटर कच्ची शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
RELATED ARTICLES