शक्तिफार्म। सीबीएसई नेशनल गेम्स 2022-23 में ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के वंश चौधरी ने ऊंची कूद में 1.87 मीटर कूदकर रजत पदक अपने नाम कर लिया। नेशनल गेम्स वाराणसी में 1 से 4 फरवरी तक आयोजित किये गए। जिसमे भारतवर्ष सहित दुनिया के अन्य देश बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात के लगभग 4500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग किया। वंश की इस उपलब्धि से विद्यालय व शक्तिफार्म का नाम विश्व पटल पर छा गया हैं। विद्यालय प्रबंधक नवीन जोशी की अगुवाई में वंश का ढोल—नगाड़ों से नगर भ्रमणकर फूलमालायें पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। कोच प्रकाश सिंह बोरा, प्रदीप कुमार, सुमंत विश्वास सहित समस्त स्टाफ ने वंश को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर खेल समन्यवक निर्मल सरकार, प्रधानाचार्य सदानंद विश्वास, उप प्रधानाचार्य दीपक गुरुरानी, पंकज रॉय, विजय बागला, गुरमुख सिंह, बीसी पंत, राजकुमार मर्तोलिया, अजय शाह, विक्रम गौर, दीपा सामंत, निशा मौर्य, मंजू विश्वास, दिव्या सिंह, रंजना शर्मा आदि ने टीम को ढेरों बधाईयां दी।।
शक्तिफार्म:—सीबीएसई नेशनल गेम्स में ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के वंश चौधरी को रजत पदक
RELATED ARTICLES