कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विधिवत पूजन कर किया शुभारम्भ
सितारगंज। सावन मास के पवित्र महीने की शुरुआत पर धर्मप्रेमियों द्वारा श्री सनातन धर्म मंदिर में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमदभागवत सप्ताह भक्ति ज्ञान कथा का आयोजन किया जा रहा है। व्यास गद्दी पर विराजमान भागवत का कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने वैदिक मन्त्रोचार के बीच विधिवत पूजन किया। पूजन के पश्चात 151 महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची। जहां कलश स्थापित किये। मंदिर समिति के अध्यक्ष रोशन लाल अग्रवाल ने बताया कि श्रीधाम वृन्दावन से पधारे पंडित रामजी महाराज के मुखारबिंद से प्रतिदिन शाम 3 से 6 बजे तक कथा का गुणगान होगा। कलश यात्रा में शिवकुमार मित्तल, सुरेश अग्रवाल, सुरेश सिंघल, राजाराम सिंघल, कमल जिंदल, महेश मित्तल, राकेश त्यागी, नवीन भट्ट, राजेंद्र मित्तल, सुरेश जैन, नरेश कंसल, शीतल सिंघल, पियूष गर्ग, पवन गुप्ता, मथुरा प्रसाद तिवारी, रजत गर्ग, रवि ठाकुर, रवि रस्तोगी, गुरजीत सिंह, किशन मित्तल, विशन स्वरुप जिंदल, जगवीर सिंह, भगवान सिंह भंडारी, अजय कौशल, नरेन्दर गुप्ता, जमुना प्रसाद साहू, संजय गर्ग, जितेंद्र गोयल, गौरव गोयल, सुरेश गुप्ता, जीवन बोरा, सुरेश गर्ग, पंडित यशोधर शर्मा, राकेश मित्तल, राजकुमार सिड़ाना, धर्मा देवी, श्वेता मित्तल, मधु गोयल, शकुंतला मित्तल, बाला मित्तल,श्वेता गोयल, साक्षी गोयल, सीमा अग्रवाल, मीना गोयल, मोहिनी गोयल, निशा गोयल, उपमा गोयल, तन्वी जैन, लक्ष्मी सिंघल आदि मौजूद रहे।