HomeReligionसितारगंज:—चतुर्थी पर विराजमान हुए श्री गणेश, गाजे—बाजे के साथ किया गया नगर...

सितारगंज:—चतुर्थी पर विराजमान हुए श्री गणेश, गाजे—बाजे के साथ किया गया नगर भ्रमण

सितारगंज। श्री गणपति सेवा समिति के तत्वाधान में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को बाजे गाजे के साथ नगर भ्रमण कराकर श्री रामलीला परिसर में स्थापित किया गया। समिति अध्यक्ष दयानन्द सिंह ने बताया कि भगवान श्री गणेश का उत्सव आज से प्रारम्भ होकर 12 सितम्बर को मूर्ति विसर्जन के साथ समाप्त होगा। प्रतिदिन सुबह व शाम को पूजन व रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। मुख्य पुजारी पंडित शंकर ने मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के द्वारा विधिवत पूजन करा कर गणेश पूजन का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री गणेश सभी के आराध्य हैं। किसी भी पूजन में सर्वप्रथम इन्हीं का आह्वान किया जाता है। भगवान श्री गणेश रिद्धि—सिद्धि के दाता और भक्तों के भाग्य विधाता हैं। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सभी क्षेत्रवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी। इस मौके पर समिति महामंत्री प्रकाश मित्तल, कोषाध्यक्ष प्रदीप चिटकारा, वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल, रामनगीना प्रसाद, शिवकुमार मित्तल, सुखदेव सिंह, सुरेश जैन, शिवपाल चौहान, मीना अरोरा, नवतेज पाल सिंह, राम अवतार गोयल, अमित सक्सेना, लाल सिंह दायमा, पप्पू राठौर, दीपक गुप्ता, अक्षय अरोरा, संजय जायसवाल, दीपेंद्र सिंघल, अनिरुद्ध राय, भोला जोशी, पंकज गहतोड़ी, डा. महेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, नितिन चौहान, रवि रस्तोगी, सतीश उपाध्याय, गौरव गोयल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: