सितारगंज। ग्रीनवर्ल्ड पब्लिक स्कूल शक्तिफार्म के 30वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल के प्रबंधक नवीन जोशी ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों व अभिभावकों को नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कक्षा 10 में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों में प्रथम स्थान चंदन देवनाथ 97.6 प्रतिशत को 21000 रुपये, द्वितीय स्थान पर रहे अनुपम साना 96.4 प्रतिशत को 15000 रुपये व तृतीय स्थान पर रहे अनुराग मंडल 91.6 प्रतिशत को 11000 का पुरस्कार दिया गया। साथ ही 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र वंशीत डालमिया, सूरज रॉय, चंदन भंडारी, मानव सरकार, अर्जुन रॉय, तूहिन राजवंशी, वंश कुमार भक्त, संजना सक्सेना व हर्ष गुप्ता को 21—21 सौ रुपये का पुरस्कार दिया गया। इसी क्रम में कक्षा 12 में 90 प्रतिशत अंक लाई प्रतिभा सरकार को 11000, आकांशा अग्रवाल 88.2 प्रतिशत को 8100 व शिव कुमार विश्वास 85.2 प्रतिशत को 5100 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अध्यापकों को भी प्रबंधन ने सम्मानित किया। विगत वर्षों में अपने विषय में 100/100 व उत्कृष्ट प्रदर्शन देने वाली अध्यापिका चंपा पंत को 33000, विज्ञान में 100/100 अंक दिलाने पर सुमंत तरफदार व सीनियर सेकेण्डरी में शारीरिक शिक्षा में उत्कृष्ट अंक दिलवाने पर व्यायाम शिक्षक प्रकाश सिंह बोरा को 11000 रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संरक्षक कलावती जोशी ने मुख्य अतिथियों का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि किशोर देवनाथ, अध्यक्ष तपन साना व विशिष्ट अतिथि पपिया सरकार, मौसमी राजवंशी, ओमप्रकाश अग्रवाल, जगरनाथ सक्सेना, हरिनारायण साहनी, निर्मल सरकार, शिवपद मंडल, शेखर विश्वास, प्रधानाचार्य सदानंद विश्वास, डायरेक्टर धीरज पराशरी, अक्षत बागला आदि मौजूद रहें सभी ने उत्तीर्ण बच्चों को बधाइयां व ढेरों शुभकामनाएं दी।
ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल शक्तिफार्म प्रबंधन ने की बोर्ड के मेधावी विद्यार्थियों पर पुरस्कारों की बौछार
RELATED ARTICLES