सितारगंज। आरके माटा स्कूल बिडौरा मझोला के शिवम कुमार ने सैनिक स्कूल की अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा उतीर्ण कर ली है। शिवम की सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक जगजीत सिंह माटा, प्रधानाचार्य सर्वजीत सिंह व प्रधानाचार्य मीना कन्याल समेत अध्यापकों ने शुभकामनायें दी हैं।
सितारगंज:—आरके माटा स्कूल के शिवम ने की सैनिक स्कूल की अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा उतीर्ण
RELATED ARTICLES