HomeEducationसितारगंज:—भारत विकास परिषद की समूहगान प्रतियोगिता में शैली स्कूल ने मारी बाजी,...

सितारगंज:—भारत विकास परिषद की समूहगान प्रतियोगिता में शैली स्कूल ने मारी बाजी, स्कालर वैली इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय व सरस्वती विद्या मंदिर तृतीय

 

सितारगंज। भारत विकास परिषद शाखा सितारगंज द्वारा आयोजित समूहगान प्रतियोगिता में शैली स्कूल पहले स्थान पर रहा। स्कालर वैली इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय व सरस्वती विद्या मंदिर तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि भाविप के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, प्रांतीय वित्त सचिव नरेश कंसल, प्रांतीय प्रकल्प संयोजक अजीत सिंह जोशन, महेश मित्तल व महिला संयोजिका ममता गोयल ने मां भारती व स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में शैली स्कूल प्रथम, स्कालर वैली इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय, सरस्वती विद्या मंदिर तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि राष्ट्र के प्रति बच्चों में जागरूकता लाने का जो कार्य भाविप कर रही है वह सराहनीय है। इससे बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होती हैं। उन्हें अपनी संस्कृति की जानकारी भी मिलती हैं। मानसिक बुद्धिमता के लिए इस प्रकार के आयोजन सराहनीय है। प्रांतीय अध्यक्ष आरके गुप्ता ने कहा कि समूहगान प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में राष्ट्रभक्ति की भावना जाग्रत होती हैं। चेतना के स्वर पुस्तक में अंकित गीतों के प्रतिदिन अध्ययन से बच्चों का कंठ भी मधुर होता है और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों से मन मस्तिष्क में देश के प्रति प्रेम की अविरल धारा बहती है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुरेश जैन, सचिव अमित गोयल, कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल, कार्यक्रम संयोजक मोहन कुमार, राजेश शैली, इंदू शैली, पवन बड़सीवाल, राजू हरियाणवी, राजकुमार सिडाना, सुरेश अग्रवाल, सुरेश सिंघल, शिवपाल सिंह चौहान, राकेश त्यागी, शीतल सिंघल, करन जंग, हरपाल सिंह, अनन्त प्रकाश शुक्ला, हरीश तनेजा, महिला संयोजिका ममता गोयल, पारुल गुप्ता, सीमा गोयल, निधि शुक्ला, सीमा सिंघल, सरोज कंसल, प्रियंका सिडाना, मधु मित्तल, चंचल मित्तल, पूनम जैन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: