HomeEducationसितारगंज:—किड्जी व द एपेक्स स्कूल आफ एक्सिलेंस में बाल मेले का आयोजन,...

सितारगंज:—किड्जी व द एपेक्स स्कूल आफ एक्सिलेंस में बाल मेले का आयोजन, लकी ड्रा में शाहीन प्रथम

सितारगंज। बाल दिवस के अवसर पर किड्जी व द एपेक्स स्कूल आफ एक्सिलेंस में बाल मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान हुये लकी ड्रा में शाहीन खान पहले स्थान पर रही। बाल मेले में शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए खेल—कूद व खान—पान की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधक सरोज बोरा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। लकी ड्रा में शाहीन प्रथम, कविता द्वितीय व अ​ग्रिम अरोरा तृतीय रहे। बीस प्रतिभागियों को सांतवना पुरस्कार भी दिये गये। प्रतिभागियों के लिए विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका श्रीवास्तव व मंच संचालन अभिषे​क श्रीवास्तव तथा रोमियो सोलोमन ने किया। अंत में विद्यालय प्रबंधक हेमंत बोरा ने शिक्षकों का आभार जताया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: