HomeSportशक्तिफार्म:— प्रदेश की फुटबाल टीम के लिए शक्ति शिशु उच्च प्राथमिक विद्यालय...

शक्तिफार्म:— प्रदेश की फुटबाल टीम के लिए शक्ति शिशु उच्च प्राथमिक विद्यालय शक्तिफार्म के आठ खिलाड़ियों का चयन

शक्तिफार्म। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में आयोजित नवम राज्य स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2022 में जनपद उधम सिंह नगर की फुटबॉल टीम में सितारगंज ब्लॉक के शक्ति शिशु उच्च प्राथमिक विद्यालय शक्तिफार्म से 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। टीम के अन्य खिलाड़ी खटीमा ब्लॉक के हैं। शक्ति शिशु उच्च प्राथमिक विद्यालय के चयनित फुटबॉल खिलाड़ी बरतिक सरदार, भाष्कर विश्वास, मानव दास, कुशल विश्वास, आलोक मंडल, विप्लव हालदार, कृष देवनाथ व मोहित सरकार हैं। प्रादेशिक फुटबॉल प्रतियोगिता में जनपद उधम सिंह नगर की ओर से सितारगंज ब्लॉक व खटीमा ब्लॉक की संयुक्त टीम थी। उक्त प्रतियोगिता में उधम सिंह नगर की टीम क्वार्टर फाइनल मैच में देहरादून को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल मैच में पिथौरागढ़ को हराकर उधम सिंह नगर की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच बिना किसी गोल के बराबरी पर छूटा अंत में पेनल्टी शूटआउट में चंपावत की टीम ने उधम सिंह नगर को 4-3 गोल से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और गोल्ड मेडल जीता। वही उधम सिंह नगर की टीम ने द्वितीय स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल जीता। साथ ही कबड्डी बालिका वर्ग में उधम सिंह नगर की टीम में शक्ति शिशु उच्च प्राथमिक विद्यालय की खिलाड़ी नंदिनी राय का चयन हुआ। प्रदेश में कबड्डी की टीम भी दूसरे स्थान पर रही और सिल्वर मेडल प्राप्त किया। जिसमें नंदिनी राय को भी सिल्वर मेडल मिला। फुटबॉल टीम में खटीमा ब्लॉक के कोच बॉबी खोलिया व शक्ति शिशु उच्च प्राथमिक विद्यालय के कोच/खेल प्रभारी श्री पंकज राय उपस्थित रहे। विद्यालय की इस उपलब्धि पर शक्ति शिशु उच्च प्राथमिक के प्रधानाध्यापक दिनेश चंद्र शर्मा, खेल प्रभारी पंकज राय, शिवदास मजमुदार, रेखा गाईन, जयंती सरकार, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुजीत विश्वास, नारायण रॉय, ब्लॉक खेल समन्वयक निर्मल सरकार, जिला खेल समन्वयक (बेसिक) राजेन्द्र सिंह भाकुनी, जिला खेल समन्वयक (माध्यमिक) लक्ष्मण सिंह टाकुली, उद्घोषक हरीश दनाई, संजीव बुधौरी, धीरज पाण्डे, ब्लॉक खेल समन्वयक खटीमा नीरज सक्सेना, राम जन्म चौहान, देवेंद्र राय, अवधेश कुमार, अनिल श्रेष्ठ, जिला अध्यक्ष अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उदय प्रताप सिंह आदि ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: