HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज:—विद्यालय को दिया इन्वर्टर व बैटरी, बच्चों को स्कूल बैग व कापी—किताब

सितारगंज:—विद्यालय को दिया इन्वर्टर व बैटरी, बच्चों को स्कूल बैग व कापी—किताब

सितारगंज। श्री गुरु तेग बहादुर वेलफेयर ट्रस्ट क़े अध्यक्ष सरदार देवेंद्र सिंह ने प्राथमिक विद्यालय बघौरी में स्कूली बच्चों को स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर आदि वितरित किये। गर्मी में बिजली न होने की​ स्थिति में बच्चों की सुविधा हेतु बैटरी सहित इन्वर्टर विद्यालय परिवार को देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि छोटे—छोटे बच्चों के चेहरे पर जो ख़ुशी इस पल पर देखने को मिल रही है वह अतुलनीय हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसी स्तर से अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। ट्रस्ट परिवार सभी सामाजिक लोगों से भी अनुरोध करता है  समाजहित में लोगों की सेवा के लिए तन—मन—धन से आगे आयें। वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा समाजहित में बहुत ही नेक कार्य किये जाते हैं। आज जब ट्रस्ट के अध्यक्ष और पदाधिकारी विद्यालय परिसर पहुंचे तभी लाइट जाने से बच्चे गर्मी से परेशान थे। ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार देवेंद्र सिंह ने एक इन्वर्टर और बैटरी की घोषणा की। इस मौक़े पर प्रधानाध्यापिका दर्शना, गुरदयाल सिंह, सोप्रीत भाटिया, अशोक गौतम, गौतम कुमार, राजेश मित्तल, वंदना, अनीता, रेनू आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: