HomeUttarakhandUdham Singh Nagarशक्तिफार्म:—प्रधान को प्रशासक बनाए जाने पर तिलियापुर के ग्रामीण गदगद

शक्तिफार्म:—प्रधान को प्रशासक बनाए जाने पर तिलियापुर के ग्रामीण गदगद

शक्तिफार्म। पंचायत जनप्रतिनिधियों को प्रशासक बनाए जाने पर जहां जनप्रतिनिधियों में उत्साह का माहौल है, वहीं निवर्तमान प्रधानों का 6 माह का कार्यकाल मिलने पर ग्रामीणों में भी खुशी का माहौल है। सितारगंज ब्लाक के तिलियापुर ग्राम सभा के प्रधान निमिषा डसीला द्वारा किए गए बेहतर विकास कार्य एवं ग्रामीणों के सुख—दुख में साथ रहने वाले प्रधान एवं प्रधान पति का मिठाई खिलाकर स्वागत किया। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत तिलियापुर में अन्य पंचायतों से हटकर विकास कार्य हुए हैं। ग्राम सभा के हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। पुर्वांचल समाज की सबसे बड़ी पूजा छठ मईया की पूजा के लिए चार छठ घाटों का निर्माण प्रधान द्वारा किया गया हैं। जो आज तक कोई नहीं कर पाया। साथ ही सीसी सड़क निर्माण, हैंड पंप, लगभग हर खंभे में लाइट सोलर लाइट लगाई गई हैं। प्रधान निमिषा ने बताया कि 2019 से 2024 तक पंचवर्षीय कार्यकाल में विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, दिव्यांग पेंशन जो लगभग 510 के आसपास लगाई गई है। अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के गरीब निर्धन कन्याओं के विवाह की राहत सहायता आदि कई कार्य किए गए। जिससे गरीबों को राहत मिले पात्र कोई भी व्यक्ति लाभ से वंचित नहीं रहे। बहुत जल्द ही सरकार द्वारा आवास योजना का लाभ भी निर्धन गरीब पात्र ग्रामीण क्षेत्र की जनता को दिया जाएगा। जिससे हर घर पक्का होगा व पात्र को उसकी छत मिलेगी। स्वागत समारोह में उत्तम आचार्य, सुमिंदर यादव, मोती भारद्वाज, सूर्य प्रताप सिंह, अरुण पांडे, नंदन सिंह, इंदर सिंह, जीवन सिंह, रामानंद सागर, पंकज आर्य, गणेश आर्य, मोहन सिंह, ध्रुव चौहान, पवन चौहान, अजय आर्य, सोनू कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: