सितारगंज। ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में जनपद पुलिस ने ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के तहत 33वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, एसआई संजय बोरा, एसआई कविंद्र शर्मा ने विद्यालय के स्टाफ तथा बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। विद्यालय में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों के विषय में एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन भी किया गया। जिसमें बच्चों ने जोर—शोर से प्रतिभाग किया। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर यशी रस्तोगी, द्वितीय अलवीरा तथा तृतीय स्थान पर तंजीबा मलिक रहीं। सीओ शर्मा ने बच्चों को उत्तराखण्ड पुलिस ऐप, गौरा शक्ति ऐप एवं ट्रैफिक आदि के बारे में जानकारी दी । एसआई कविंद्र ने यातायात के नियमों से अवगत कराया। एसआई संजय बोरा ने सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया। विद्यालय के प्रबंधक गोपाल सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि विद्यालय में नियमित रूप से सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होते रहते हैं। प्रधानाचार्य डा. पुनीत गोयल ने सभी छात्र—छात्राओं को सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण एवं उनसे बचाव की बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर विकास पाण्डे, इश्तियाक अहमद, निलोशी गोयल, भूदेव सिंह, कमल जोशी, मुकेश चन्द्र पंत, रवि कुमार अग्रवाल, रजविंदर कौर, चित्रा मिश्रा, लक्ष्मी चौहान आदि उपस्थित थे।
सितारगंज:—ग्रीनवुड स्कूल में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह, निबन्ध प्रतियोगिता में यशी रस्तोगी अव्वल
RELATED ARTICLES