HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज:—राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों नगर में किया पथ संचलन

सितारगंज:—राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों नगर में किया पथ संचलन

सितारगंज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने नववर्ष प्रतिपदा के उपलक्ष में नगर में पथ संचलन किया। पथ संचलन सिनेमा हाल से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक, नकुलिया चौराहा, जेल कैम्प रोड, मेन चौराहा, खटीमा रोड होता हुआ वापस सिनेमा हाल में ही संपन्न हुआ। पथ संचलन से पूर्व मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक नरेन्द्र जी ने कहा कि वर्तमान में देशवासी आंग्ल वर्ष को ही नव वर्ष के रूप में मनाते है। जबकि हिन्दू नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा से शुरू होता है। उन्होंने चैत्र प्रतिपदा से ही नव वर्ष मनाने व इसी दिन एक दूसरे को शुभकामनायें देने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश सिंघल ने की। पथ संचलन में आरएसएस के नैनीताल विभाग के समरसता प्रमुख संतोष मिश्रा, नगर कार्यवाह मुकेश श्रीवास्तव, नगर संचालक हुकुम चंद्र मोरिजावाला, नगर प्रचारक भरत जी, सेवा प्रमुख अनिल मित्तल, व्यवस्था प्रमुख महेन्द्र गुप्ता, विजय सलूजा, संजय गोयल, श्रीपाल राणा, आदेश चौहान, हेमंत बोरा, राजेश शैली, कमल जिंदल, दयाराम अग्रवाल, राजेन्द्र मित्तल, अमरनाथ, अमित जिंदल, प्रदीप अग्रवाल, प्रिंस गुप्ता आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: