सितारगंज। नगर के एक निजी स्कूल की बस के चालक को यूपी के रामपुर की पुलिस ने तब उठा लिया जब वह बच्चों की स्कूल से छुट्टी के बाद उन्हें घरों को छोड़ने जा रहा था। इस दौरान बस करीब आधा घंटा तक लावारिस खड़ी रही व बच्चे गर्मी से बेहाल हो गये। बाद में बस में मौजूद शिक्षिका के फोन करने के बाद विद्यालय प्रबंधन ने अन्य बस चालक को मौके पर भेजा। तब जाकर बच्चे घर पहुंच पाये। विद्यालय प्रबंधन ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है।
खटीमा रोड स्थित स्कालर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल के पलविन्दर सिंह ने जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि स्कूल की छुट्टी के बाद दोपहर दो बजे बस का चालक पलविन्दर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी आमखेड़ा, पिपलिया बस संख्या यूके06टीए/0880 से बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था। बस में स्टाफ के साथ ही तीस बच्चे बैठे थे। बताया जाता है कि बरी के समीप रामपुर की बिलासपुर पुलिस ने बसा को रोक लिया। कोई कुछ समझ पाता इससे पूर्व ही पुलिस ने चालक को खींचकर अपनी गाड़ी में बिठाया और ले गये। इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को भी नहीं दी गई। बताया गया कि आधे घंटे तक बस लावारिस खड़ी रही व बच्चे गर्मी से बेहाल होकर रोने लगे। बाद में बस में बैठी शिक्षिका ने प्रबंधन को मामले की जानकारी दी। इसके बाद स्कूल से अन्य चालक को भेजा गया। जिसने बच्चों को घर पहुंचाया। इस दौरान समय पर बच्चों के घर न पहुंचने पर अभिभावकों की भी सांस अटकी रही। शिकायतकर्ता पलविंदर ने एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कराने कर दोषियों को दंडित कराने की मांग की है। इस संबंध में जब बिलासपुर थाना प्रभारी से संपर्क करने का प्रयास किया तो नहीं हो पाया।
सितारगंज:—बच्चों को छोड़ने गई स्कूल बस को रोक चालक को उठा ले गई रामपुर पुलिस, बच्चे गर्मी से बेहाल, एसएसपी से शिकायत
RELATED ARTICLES