व़िद्यालय प्रबंधन ने कहा—खामोशी से लक्ष्य को साधने की कला से मिली सफलता
सितारगंज। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट) के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इस परीक्षा में ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के रमनीत सिंह व जैद कादरी का चयन हुआ हैं। रमनीत सिंह ने नीट परीक्षा में 613 अंक प्राप्त किए, जबकि जैद कादरी ने 612 अंक प्राप्त किए हैं। छात्रों का नीट में चयन होने से दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है। विद्यालय के प्रबन्धक गोपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि नीट की परीक्षा में सफलता पाने के लिए बिना समय देेखे पढ़ाई करने और खामोशी के साथ लक्ष्य को साधने के लिए आगे बढ़ते रहने की कला ने इन्हें आज ये सफलता दी है। दोनों छात्रों ने बताया की विद्यालय के प्रबन्धक बिष्ट की प्रेरणा एवं माता—पिता के सहयोग से उन्होंने नीट परीक्षा की तैयारी की तथा सफलता प्राप्त की। विद्यालय के प्रबन्धक बिष्ट के साथ ही प्रधानाचार्य डा. पुनीत गोयल एवं स्कूल के समस्त स्टाफ ने दोनों छात्रों एवं उनके परिवारजनों को परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शुभकामनाएं दी हैं।