HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज:—मांगों को लेकर एक फरवरी को ​जनपद के सभी विकास खंडों में...

सितारगंज:—मांगों को लेकर एक फरवरी को ​जनपद के सभी विकास खंडों में तालाबंदी करेंगे प्रधान

सितारगंज। विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलनरत जनपद के ग्राम प्रधान एक फरवरी को सभी विकास खंड कार्यालयों में तालाबंदी करेंगे। जिला प्रधान संघ के पदाधिकारियों ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि प्रदेश ग्राम प्रधान संगठन पूर्व में कई ज्ञापनों व धरना—प्रदर्शनों के माध्यम से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, राज्य वित्त व केंद्रीय वित्त में आ रही समस्याओं के संबंध में अपना विरोध दर्ज करा चुका हैं। इसके बावजूद आज दिन तक किसी भी अधिकारी, कर्मचारी ने ग्राम प्रधानों की समस्याओं पर कोई भी सकारात्मक रुख नहीं अपनाया। अब प्रदेश ग्राम प्रधान संगठन एक फरवरी को जनपद के समस्त विकास खंडों में संपूर्ण तालाबंदी करेगा। चेतावनी दी गई कि प्रधानगणों की मांगों पर इसके बाद भी गौर न किया गया तो संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष भाष्कर सम्मल, प्रधान पति पूरन डसीला आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Prati Saptah

Most Popular

Recent Comments

error: