सितारगंज। भारत विकास परिषद की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने पर परिषद की सितारगंज शाखा के कार्यकर्ताओं ने गौशाला परिसर में फलदार पौंधे रोपे। इस दौरान वहां रह रहे डेढ़ दर्जन बच्चों स्कूल से संबंधित किट वितरित की गई। साथ ही गौवंशीय पशुओं को चारा खिलाया गया। इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय महासचिव नरेश कंसल ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखने का दायित्व सभी का है। सभी को समय-समय पर वृक्षारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सुरेश कुमार जैन, सचिव अमित गोयल, कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल, कार्यक्रम संयोजक संजय जैन, उपाध्यक्ष राकेश त्यागी, प्रकल्प संयोजक शिवपाल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
सितारगंज:—भाविप की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने पर गौशाला परिसर में फलदार पौंधे रोपे
RELATED ARTICLES